CAA क़ानून लागू होने के बाद पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आकर दिल्ली में रह रहे हिंदू शरणार्थियों में ख़ुशी की लहर है. लोगों के चेहरे पर ख़ुशी है, मंदिरों में भजन कीर्तन चल रहा है, शरणार्थियों की ज़ुबान पर नारा है ‘भारत माता की जय’. ये हिंदू शरणार्थी उत्तरी दिल्ली के मजनू का टीला में गुरुद्वारे के पास झुपड़ीनुमा बस्ती में जैसे-तैसे अपना गुज़र बसर कर रहे हैं. देखिए पाकिस्तान में किन प्रताड़नाओं को सहकर ये भारत आने के लिए मजबूर हुए? क़रीब १०-१२ साल से रह रहे लोगों की ज़िंदगी में अब CAA क़ानून लागू होने के बाद क्या बदलाव आयेगा?