Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को बांग्लादेश के खिलाफ किस तरह खेलने की जरूरत होगी. बांग्लादेश की टीम क्यों भारत के खिलाफ अपना 200 फीसदी लगाती है. वहीं प्रेशर के बावजूद पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की अप्रोच क्या होनी चाहिए. टीम इंडिया के हैट्रिक किंग फिरकी गेंदबाज अमित मिश्रा ने NDTV संवाददाता विमल मोहन से बात करते हुए कई अहम बातों का खुलासा किया. ये भी बताया कि कोच गैरी कर्स्टिन और गौतम गंभीर में बतौर कोच कौन-सी बातें एक जैसी हैं.