बिहार की महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक और बड़ा ऐलान कर दिया है! विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार लगातार तोहफ़ों की बारिश कर रही है। महिलाओं के लिए 80 नई पिंक बसों का लोकार्पण किया गया है, वहीं आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं के मानदेय में भी बढ़ोतरी की गई है। अब सेविकाओं को ₹9,000 और सहायिकाओं को ₹4,500 मानदेय मिलेगा। नीतीश सरकार के इस कदम से महिलाओं की सुरक्षा, सुविधा और सशक्तिकरण को सीधा फायदा मिलेगा। क्या ये तोहफ़े नीतीश कुमार के लिए चुनावी तुरुप का इक्का साबित होंगे? पूरी रिपोर्ट में देखिए विस्तार से।