भारत में अफगानिस्तान के छात्र-छात्राएं बड़ी तादाद में पढ़ते हैं. तकरीबन 2000 से ज्यादा स्टूडेंट्स भारत में पढ़ रहे हैं. इस साल भारत सरकार ने 1000 फेलोशिप अफगानिस्तान के छात्रों को देने का ऐलान किया था. अफगानिस्तान में तालीबान के क़बिज होने के बाद भारत में पढ़ने वाले छात्र भी सहमें हैं. हमारी मुलाकात काबुल के रहने वाले एहसान और मजारे श़रीफ की रहने वाली दीवा से हुई.