प्राइम टाइमः कर्जमाफी समाधान नहीं है तो फिर पूरे समाधान पर काम क्यों नहीं ?

  • 5:20
  • प्रकाशित: दिसम्बर 20, 2018
कांग्रेस सरकारों के लोन माफ करते ही लोन माफी की होड़ चल पड़ी है. असम सरकार ने भी 25 प्रतिशत लोन माफ करने का एलान किया है. इसी के साथ पुरानी बहस सतह पर आ गई है कि लोन माफी पूरा समाधान नहीं है. यह बात आज से नहीं बीस साल से कही जा रही है तो जो भी पूरा समाधान है उस पर काम क्यों नहीं हुआ और उसका नतीजा क्यों नहीं आया. फिर कहा जा रहा है कि बैंक डूब जाएंगे. बैंकों का एनपीए जब 10 लाख करोड़ पहुंचा तब बैंकों के डूबने को लेकर हाहाकार क्यों नहीं मचा ?

संबंधित वीडियो