18th Lok Sabha के पहले दिन ही संसद चलाने के लिए PM Modi के क्या हैं 4 संदेश?

 

18th Lok Sabha First Session: अठारहवीं लोकसभा के पहले दिन विपक्ष और सरकार दोनों ने अपने तेवर दिखाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रुख से साफ था कि बीजेपी भले बहुमत से थोडा पीछे हो लेकिन इस आधार पर उनकी सरकार कमजोर नहीं है बल्कि उनके नेतृत्व वाली एनडीए को पूर्ण बहुमत हासिल है। साथ ही पीएम मोदी ने विपक्ष को जिम्मेदार और बेहतर बनने की नसीहत भी दे दी। इसी दरम्यान पीएम मोदी ने इमरजेंसी की यादों को छेड़ दिया, जो कांग्रेस की दुखती रग है।

संबंधित वीडियो