समुद्र तट पर बहकर आई व्हेल, सेल्फी की होड़ में उपर चढ़ गए लोग

  • 0:34
  • प्रकाशित: जुलाई 28, 2023

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में एक ब्लू व्हेल बहकर तट पर आ गई और रिपोर्ट्स के मुताबिक वेल की जो लम्बाई है वो 25 फुट और वजन करीब 5 टन है. हालांकि, लोग ब्लू व्हेल के साथ हुई अनहोनी से बेपरवाह दिखे और कुछ लोग तो उसके ऊपर खड़े होकर फोटो क्लिक करवाते हुए भी नजर आए.

संबंधित वीडियो