West Bengal School Jobs Scam: TMC सांसद Abhishek Banerjee और पत्नी Rujira Banerjee को SC से झटका

  • 1:15
  • प्रकाशित: सितम्बर 09, 2024

West Bengal School Jobs Scam: ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के भतीजे अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से झटका लगा है। कोर्ट ने सोमवार को अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी (Rujira Banerjee) की याचिका रद्द कर दी। टीएमसी नेता और उनकी पत्नी रुजिरा ने याचिका में ईडी के समन को चुनौती दी थी, जो उन्हें पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में जारी हुआ था.