Congress CWC Meeting: अहमदाबाद में कांग्रेस का अधिवेशन चल रहा है. अधिवेशन के गुजरात (Gujarat) में आयोजित करने के पीछे कांग्रेस की मंशा राज्य में 30 सालों के सत्ता के सूखे को ख़त्म करने की है । लेकिन इस सपने को पूरा करना कितना दुर्गम है और पार्टी को इसके लिए कैसी रणनीति बनानी पड़ेगी । गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और राहुल गांधी की युवा ब्रिगेड के सदस्य जिग्नेश मेवानी से NDTV ने ख़ास बातचीत की ।