त्योहारों का यह मौसम कहीं कोरोना के खतरे को और तो नहीं बढ़ा देगा, यह सवाल और संदेह हर तरफ है. पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा पर लगने वाले पंडालों में भीड़ पर लगाम कैसे लगेगी, यह सवाल बना हुआ है. दरअसल दुर्गा पूजा के चलते बंगाल के बाजारों में जमकर खरीदारी हो रही है. इस दौरान कहीं लोग बगैर मास्क के नजर आ रहे हैं, तो कहीं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.