Weight Loss करने वाली सर्जरी खतरनाक! जानिए क्या है Liposuction Surgery? | Hum Log

  • 44:43
  • प्रकाशित: अगस्त 11, 2024

 

Weight Loss Surgery: कुछ दिन पहले एनडीटीवी पर एक चौंकाने वाली खबर. पुणे की एक इंजीनियर महिला पिछले दो साल से बिस्तर पर पड़ी है क्योंकि डॉक्टरों की वजह से वजन घटाने वाली सर्जरी को विफल हो गयी है। ये मामला है पुणे का कभी 84 किलो की वजन वाली उज्वला एक आईटी कंपनी में क्वालिटी इंजीनियर थी लेकिन पिछले दो साल से बिस्तरपर हैं. मामले में दो डॉक्टरों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है | आखिर उज्ज्वला को ऐसी कौन से ज़रूरच पड़ी कि उन्होंने वज़न घटाने के लिए सर्जरी का सहारा लिया पर ये क्विक एंड फास्ट तरीका इतना घाटक हो सकता है उन्हें शायद इस बात की अंदाज़ा नहीं था.

संबंधित वीडियो