Delhi Rain: दिल्ली में बारिश से बाद ठंड बढ़ गई है...दिल्ली में एक दिन में सबसे अधिक बारिश हुई है...इस बारिश ने 101 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है...24 घंटे में शनिवार सुबह 8:30 बजे तक 41.2 MM बरसात हुई है...इससे पहले 3 दिसंबर 1923 को 75.7 MM बारिश हुई थी.
IMD alert in North India: पिछले कुछ दिनों में मौसम का मिज़ाज बड़ी तेज़ी के साथ बदला है। मैदानी इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि हो रही है...मौसम विभाग ने उत्तर भारत में शीत लहर का अलर्ट जारी कर दिया है..पंजाब, राजस्थान, यूपी में कोहरे के असर का भी अनुमान लगाया गया है. Manali Snowfall: हिमाचल प्रदेश में मनाली में भारी बर्फबारी हो रही है.. सोलांग घाटी से अटल सुरंग तक वाहनों की आवाजाही में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है...इस रास्ते पर कई गाड़ियां फंस गईं है..मनाली में बड़ी संख्या में पर्यटक छुट्टी मनाने आए है.और बर्फबारी का आनंद लेते हुए नजर आए.