Weather Update: दुनिया के बड़े-बड़े देशों में बारिश और बाढ़ ने ऐसा गदर मचाया है कि उनके सिस्टम चरमरा गए हैं। सरकार और प्रशासन परेशान हैं। हालात संभाले नहीं संभल रहे। बात अगर साउथ कोरिया की करें तो यहां भी हाल कोई दूसरा नहीं है...यहां भी घर और सड़कों पर सैलाब का कब्जा हो गया है...