देश के रक्षा ढांचे में एक बड़ा बदलाव पिछले दिनों हो चुका है. देश को पहला सीडीएस- यानी चीफ़ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ़ मिला है. एक तरह से जनरल बिपिन रावत अब तीनों सेनाओं के प्रमुख हैं. जाहिर है, रक्षा की नई चुनौतियों को देखते हुए ये फ़ैसला किया गया है. इस बीच जनरल बिपिन रावत की जगह थल सेना प्रमुख के तौर पर जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने ली है. सेना के सामने चुनौतियां कई हैं. पाकिस्तान सीमा पार से लगातार आतंकवाद को उकसावा दे रहा है- कश्मीर के हालात में अपने लिए गुंजाइश देख रहा है. चीन की चुनौती अलग से है. तो भारतीय रक्षा को लेकर इन चुनौतियों पर हमारे सहयोगी राजीव रंजन ने बात की नए थल सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे से. बातचीत के दौरान सेना प्रमुख ने कहा कि सेना पहले भी राजनीति से दूर थी और अब भी रहेगी.