बिहार में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन टेस्टिंग कम हो रही है. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने एनडीटीवी से बातचीत में बताया, 'मार्च के महीने में बिहार में एक भी लैब नहीं थी जहां कोरोनावायरस की जांच की जा सके. मार्च के बीच से हमने शून्य लैब के साथ शुरुआत की थी. अभी हम पांच हजार टेस्ट कर पा रहे हैं. आगे इस संख्या को बढ़ाया जाएगा.'