NDTV Khabar

कर्जमाफी को लेकर हमनें पहले की थी स्टडी: कमलनाथ

 Share

मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) ने अपने चुनावी वादे के तहत राज्य में किसानों का कर्ज माफ ( Farmers Loan waiver) करना शुरू कर दिया है. बुधवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ (CM Kamal Nath) ने एक कार्यक्रम से इसकी औपचारिक शुरुआत की. इस दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कर्ज माफी को लेकर उठ रहे सवालों का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा (CM Kamal Nath) कि कर्जमाफी ( Farmers Loan waiver) कैसे की जाएगी और इसके लिए पैसे कहां से आएंगे इसका इंतजाम पांच महीने पहले से ही शुरू कर दिया गया था. मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) ने किसानों के ऋण माफी योजना का नाम जय किसान ऋण मुक्ति योजना रखा है. इस योजना के तहत राज्य में 26 बैंकों की साढ़े सात हजार ब्रांच किसानों की कर्जमाफी में जुटे हैं. सरकार (MP Government) का कहना है योजना से 55 लाख किसानों को फायदा मिलेगा. सरकार उनके 55 हजार करोड़ रुपये का कर्जा माफ होगा. इस मौके पर 12 किसानों को कर्जमाफी का सर्टिफिकेट भी दिया गया. कर्जमाफी को लेकर आयोजित कार्यक्रम में आए उधम सिंह पर ढाई लाख का कर्ज़ था.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com