Abhishek Banerjee On Adani Group: तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने साफ कर दिया है कि अदाणी रिश्वत मुद्दे पर संसद को ठप करने के लिए वे कांग्रेस पार्टी का साथ नहीं देंगे. अभिषेक बनर्जी ने शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'संसद में तृणमूल का रुख बिल्कुल स्पष्ट है. हम पहले बंगाल के लोगों के मुद्दों को प्राथमिकता देंगे. हम किसी और मुद्दे पर कांग्रेस के साथ नहीं खड़े होने जा रहे हैं. वहीं, संसद में कांग्रेस के एक (अदाणी ) मुद्दे पर अड़े रहने पर तृणमूल सांसद ने कहा, 'यह उनका मुद्दा है. हम संसद में लंबित बकाया जैसे अपने अहम मुद्दों पर अड़े रहेंगे.