कोरोना वैक्सीनेशन (Covid Vaccination) का पंजीकरण कराने के बावजूद 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को अप्वाइंटमेंट नहीं मिल पा रहा है. चेन्नई के एक शख्स ने Under45 नाम से एक वेबसाइट बनाई है, जो टेलीग्राम (Telegram) पर वैक्सीन के स्लॉट (Vaccine Slot) उपलब्ध होने का अलर्ट भेजती है. इसी तरह GETJAB.IN नाम की वेबसाइट ईमेल पर वैक्सीन के स्लॉट खाली होने का अलर्ट भेजती है. वैक्सीनेटमी और पेटीएम जैसे तमाम ऐप भी कोरोना टीके के स्लॉट के बारे में अलर्ट भेजती हैं. इससे कोरोना वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट पाने में आपको आसानी होगी.