SCO बैठक: चीन के मंत्री ने एस जयशंकर को 'सैल्यूट' के साथ बधाई दी | Read

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को गोवा में शंघाई सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की बैठक के आयोजन स्थल पर चीनी विदेश मंत्री किन गैंग का स्वागत किया. एस जयशंकर के पारंपरिक 'नमस्ते' के बदले किन गैंग ने पारंपरिक 'मुट्ठी और हथेली' से सलामी दी. जयशंकर और उनके चीनी समकक्ष ने गुरुवार को द्विपक्षीय वार्ता की थी. 

 


 

संबंधित वीडियो