कुरान से 26 आयतें हटवाने की वसीम रिज़वी की याचिका, जानें कौन हैं रिज़वी और क्यों है विवाद

  • 4:53
  • प्रकाशित: मार्च 15, 2021
शिया वक़्फ़ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिज़वी की उस याचिका को लेकर समाज में बवाल हो गया है, जिसमें उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि कुरान-शरीफ की 26 आयतों को हटा दिया जाए. रिज़वी का दावा है कि वो आयतें मनुष्यों को हिंसक बना रही हैं और आतंकवाद सिखाती हैं. वसीम रिज़वी के इस दावे को लेकर लोगों में रोष है. लखनऊ में कल लोगों ने रिज़वी की हयाती कब्र यानी एडवांस में बुक कब्र को तोड़ दिया है. आइये जानते हैं कौन है वसीम रिजवी और किन आयतों पर उन्होंने उठाया सवाल, बता रहे हैं Kamal Khan

संबंधित वीडियो