पश्चिम एशिया बुरी तरह अशांत है और आने वाले दिनों में और ज़्यादा युद्ध देखने को मिल सकता है..इज़रायल और हमास के बीच शुरू हुई जंग का दायरा ईरान से लेकर लेबनान तक फैलता दिख रहा है. हमास के बड़े नेता को इज़रायल ने ईरान में मार गिराया, जवाब में ईरान ने बदले की बात कही है औऱ युद्ध का प्रतीक लाल झंडा लहरा दिया है..वहीं हिज्बुल्ला के टॉप नेता फुआद शुकर की भी हत्या हो गई है इसके पीछे भी इज़रायल है. इज़रायल का कहना है कि उसे निशाना बनाया जा रहा है जिसका वो जवाब दे रहा है फिलहाल पश्चिम एशिया को लेकर बड़े देश भी बहुत कुछ करता नहीं दिख रहे हैं.