Waqf Board Amendment Bill: वक्फ पर JPC के Members की घोषणा आज

  • 2:24
  • प्रकाशित: अगस्त 09, 2024

Breaking News: वक्फ पर संयुक्त संसदीय समिति पर आज Speaker उसके सदस्यों की घोषणा करेंगे । इस संशोधन बिल को लेकर विपक्ष लगातार आपत्ति दर्ज करा रहा था और इस पर JPC की बात हुई तो आज स्पीकर संयुक्त संसदीय समिति joint parliamentary committee (JPC) के जो सदस्य है उनकी घोषणा करेंगे । सूत्रों के मुताबिक congress से चार नाम दिए गए है । लोकसभा से गौरव गोगोई, मोहम्मद जावेद और इमरान मसूद इसके अलावा राज्यसभा से नासिर हुसैन यहाँ पर ये नाम सामने आ रहे हैं

संबंधित वीडियो