वक्फ संशोधन बिल 2025 भले ही लोकसभा और राज्यसभा में पारित हो गया है लेकिन इसे लेकर सियासी खींचतान अभी भी जारी है. अब यह मामला संसद से निकलकर सड़क और कोर्ट तक पहुंच चुका है. विपक्षी दल जहां इस बिल के खिलाफ अब विरोध प्रदर्शन करने की बात कर रहे हैं वहीं कांग्रेस ने इस बिल की संवैधानिकता वैधता पर सवाल उठाते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख करने का फैसला किया है. खबर आ रही है कांग्रेस इस बिल के पास होने के बाद सुप्रीम कोर्ट में इसके खिलाफ याचिका दाखिल करने की योजना बना रही है. कांग्रेस के लोकसभा सांसद सुखदेव भगत ने वक्फ संसोधन बिल को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच एनडीटीवी से कहा है कि हम वक्फ बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. हमने इस बिल को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने का फैसला किया है.