Waqf Amendment Bill: संसद में आज वक्फ बिल को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जबरदस्त टकराव हुआ. विपक्ष ने आरोप लगाया कि JPC यानी संयुक्त संसदीय समिति के सामने उनके नेताओं ने जो असहमति जताई थी, उन्हें रिपोर्ट से हटा दिया गया है. लेकिन सत्ता पक्ष ने कहा कि नियमों के खिलाफ कुछ भी नहीं किया गया है. सत्ता पक्ष ने आरोप लगाया कि विपक्ष के लोग तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं.