सलमान रुश्‍दी पर कैसे हुआ था हमला?: न्‍यूयॉर्क में आयोजित कार्यक्रम के मेजबान ने किया खुलासा

  • 10:12
  • प्रकाशित: सितम्बर 12, 2022
सलमान रुश्दी पर हुए भीषण हमले को ठीक एक महीना हो चुका है. NDTV ने उस आयोजन के मॉडरेटर हेनरी रीज से विशेष बातचीत की. रीज पर मंच पर हमला भी किया गया था. रीज सिटी ऑफ एसाइलम से जुड़े हैं, जो निर्वासन में रहने वाले लेखकों के लिए एक रेजीडेंसी प्रोग्राम है. रीज ने बताया कि यह हमला कैसे हुआ. 

संबंधित वीडियो