रूस में वैगनर ग्रुप के चीफ प्रिगोझिन की प्लेन क्रैश में मौत हो गई है. उन्होंने कुछ अरसे पहले राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ बगावत की थी. रूसी एजेंसियों के अनुसार विमान दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हुई है जिनमें वैगनर प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन भी शामिल हैं. रूस की सरकारी समाचार एजेंसियों ने बुधवार को कहा कि जून में रूस की सेना के खिलाफ विद्रोह का नेतृत्व करने वाले वैगनर समूह के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन दुर्घटनाग्रस्त विमान के यात्रियों की सूची में थे.