व्यापम घोटाला : 634 छात्रों को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं

  • 2:26
  • प्रकाशित: अगस्त 30, 2016
व्यापम घोटाला मामले में छात्रों की याचिका सुन रही सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच ने मामले को इसकी सुनवाई कर चुके पुरानी बेंच के पास वापस भेज दिया है. तीन जजों की नई बेंच ने दो जजों की बेंच से पूछा है कि क्या वो इस केस की सुनवाई नए सिरे से कर सकते है या नहीं? या फिर सिर्फ़ सज़ा क्या दी जाये, इस मुद्दे पर ही सुनवाई करें?

संबंधित वीडियो