राजस्थान में आज विधानसभा चुनाव के तहत मतदान किए जा रहे हैं. 200 सदस्यीय राजस्थान विधानसभा के लिए मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है, लेकिन कई जगह पर मुकाबले के त्रिपक्षीय हो जाने की अटकलें लग रहीं हैं. एक सीट पर प्रत्याशी के निधन के कारण 199 सीटों पर मतदान होगा.51965 पोलिंग सेंटर पर कुल 2274 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद होगा. चुनाव परिणाम इस ओर संकेत दे सकते हैं कि आगामी वर्ष होने वाले आम चुनाव से पहले हवा का रुख किसकी ओर है. राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस के बीच काफी कड़ा मुकाबला है, यहां लोगों ने गत 20 वर्षो से एक कार्यकाल के बाद उसी पार्टी को दोबारा सत्ता में नहीं बिठाया है.