मध्य प्रदेश में आज एक चरण में सभी 230 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.. सभी सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू है... चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश की सभी सीटों पर शांतिपूर्ण चुनाव का भरोसा जताया है.. कुछ सीटों पर दिन के तीन बजे तक मतदान होंगे... जबकि राज्य के बाक़ी सीटों पर शाम 6 बजे तक मतदान का दौर जारी रहेगा... 3 दिसंबर को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे... मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिहोर ज़िले के बुधनी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा सीट से चुनाव मैदान में हैं... बीजेपी की तरफ़ से इस बार विधानसभा चुनाव में तीन केन्द्रीय मंत्री और 7 सांसद भी चुनाव मैदान में हैं...