'युवा खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का बड़ा मौका', प्राइम वॉलीबॉल लीग पर बोले बैंगलोर टीम के कप्तान

  • 8:00
  • प्रकाशित: फ़रवरी 04, 2022
तक़रीबन हर क़स्बे और छोटे शहरों के स्कूलों में वॉलीबॉल ज़रूर खेला जाता है. लेकिन भारत विश्व में आज भी इस खेल में भी 64वें नंबर पर है, ब्राज़ील नंबर-1. 5 फ़रवरी से हैदराबाद में प्राइम वॉलीबॉल लीग शुरु हो रही है जिसमें सात टीमें हिस्सा ले रही हैं। उम्मीद की जा रही है कि इससे देश में वॉलीबॉल की तस्वीर बदलेगी। संजय किशोर ने "बेंगलुरु टॉरपीडो" के कप्तान रंजीत सिंह से बातचीत की। रंजीत 50 से ज़्यादा मैचों में भारत के लिए खेल चुके हैं। उनकी कप्तानी में 2014 में भारत ने एशिया कप में सिल्वर मेडल जीता था।

संबंधित वीडियो