चांद की रोशनी में ताज महल के दीदार की अनुमति, पर्यटकों में खुशी

  • 1:53
  • प्रकाशित: अगस्त 22, 2021
21 अगस्त से रात को देखने के लिए ताजमहल को फिर से खोल दिया गया है. जिसके बाद पर्यटकों में खुशी देखी गई. पर्यटक अब चांद की रोशनी में ताज का दीदार कर सकते हैं. ताज के रात में दीदार पर पिछले साल 17 मार्च से रोक थी. एक विजिटर ने कहा, "चांद की रोशनी में ताज सुंदर लग रहा था. यह एक अलग अनुभव है." (Video Credit: ANI)

संबंधित वीडियो