राज्य सरकार ने मराठा समाज को दस फीसदी आरक्षण देने के लिए विशेष सत्र बुलाया और उसे पास भी करवा दिया लेकिन मराठा समाज में कहीं आरक्षण मिलने की खुशी नही दिखी. मनोज जरांगे अब भी आंदोलन पर अड़े हुए हैं. ऐसा क्यों हो रहा है? क्यों मराठा समाज को सरकार पर भरोसा नही है? इस मुद्दे पर एनडीटीवी ने विस्तार से बात की है मराठा क्रांति मोर्चा के मुंबई समन्वयक वीरेंद्र पवार से.