Violence in Bangladesh: London जा रही Sheikh Hasina से क्या हुई Doval की बात? | Khabron Ki Khabar

  • 50:04
  • प्रकाशित: अगस्त 06, 2024

PM Sheikh Hasina Resigns: शेख हसीना ढाका में अपने निवास से सेना के एक हेलीकॉप्टर में ढाका एयरपोर्ट गईं और फिर वहां से अपनी बहन के साथ बांग्लादेश एयरफोर्स के C-130 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट प्लेन में भारत के लिए निकलीं... शाम क़रीब साढ़े पांच बजे उनका विमान दिल्ली के क़रीब ग़ाज़ियाबाद में वायुसेना के हिंडन एयरबेस में उतरा... यहां उनसे मिलने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पहुंचे... जानकारी के मुताबिक अजीत डोभाल ने उनसे बांग्लादेश के ताज़ा हालात पर चर्चा की... उधर इसी मसले पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाक़ात कर उन्हें हालात की जानकारी दी... शेख हसीना देर रात एक बजे हिंडन एयरफोर्स से इसी विमान में लंदन जाने वाली हैं... 

संबंधित वीडियो