Vinesh Phogat Retires: दुनिया मे खेलों की सबसे बड़ी अदालत में अपील, सिल्वर देने की मांग

  • 5:55
  • प्रकाशित: अगस्त 08, 2024

 

Vinesh Phogat Retires: इस ओलंपिक खेल में एक और खिलाड़ी ने आज रिटायरमेंट का एलान किया. वो हैं हमारी चैंपियन विनेश फोगाट जो फाइनल से पहले के एक फ़ैसले से निराश हैं.केवल 100 ग्राम वज़न ज़्यादा होने के कारण उन्हें 50 किलोग्राम वर्ग में फाइनल खेलने से डिस्क्वालिफाई कर दिया गया. इससे पूरा देश निराश हो गया, सबके दिल टूटे लेकिन सब इसके बाद उतनी ही ताक़त से विनेश के साथ खड़े हो गए. लेकिन विनेश फोगाट और भारतीय ओलंपिक संघ की ओर से इस फैसले को कोर्ट ऑफ़ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स में चुनौती दी गई है. ये ऐसी अदालत या संस्था हैं जहां खिलाड़ी न्याय की मांग करते हैं. विनेश फोगाट ने भी डिसक्वॉलिफाई होने के बाद इस कोर्ट से फैसला पलटने की अपील की है.

संबंधित वीडियो