मध्यप्रदेश : विवादों में मंडला की कलेक्टर, सिर पर शंकराचार्य की चरण-पादुका

  • 2:07
  • प्रकाशित: जनवरी 05, 2018
शंकराचार्य की चरण पादुका सिर पर उठाने की वजह से मंडला कलेक्टर सूफिया फारुकी इन दिनों सियासी सुर्खियों में है.कांग्रेस को लगता है कि ये सिविल सर्वेंट्स के आचरण का उल्लंघन है जबकि बीजेपी इस सद्भावना बता रही है. वहीं दूसरी तरफ सूफिया को कौम से बाहर करने तक के बारे में भी सोचा जा रहा है.

संबंधित वीडियो