अमेठी के फूड पार्क को लेकर अब केंद्र सरकार ने राहुल गांधी को घेरने का मन बना लिया है। हरसिमरत कौर ने आज कहा कि ये मेगा पार्क राहुल का मेगा झूठ है, एक ख़त्म हो चुकी कहानी है। जबकि अमेठी के दौरे पर गए राहुल गांधी ने कहा, सरकार उनसे बदला ले रही है। तो न्यूज़ प्वाइंट में फूड पार्क को लेकर जारी सियासी जंग पर खास चर्चा...