साल 2014 के आम चुनाव पर रवीश कुमार की राजदीप सरदेसाई से बात

  • 34:20
  • प्रकाशित: मार्च 10, 2015
साल 2014 के आम चुनाव को भारतीय इतिहास में सन 1977 से बाद हुए सबसे अहम चुनावों में माना जाता है। इसमें सत्ताधारी कांग्रेस धूल चाटती दिखी, तो वहीं बीजेपी ने बेहद शानदार जीत दर्ज की। वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने इस चुनाव से जुड़े तमाम अहम पहलुओं को समेटते हुए ‘2014 - द इलेक्शन डैट चेंज्ड इंडिया’ नाम से एक किताब लिखी है। देखिये इस किताब और इससे जुड़े राजदीप के अनुभवों पर रवीश कुमार से खास बातचीत...

संबंधित वीडियो