इन दिनों सारी दुनिया फुटबॉल के खुमार में डुबी है और हर जुबान पर मेस्सी, रूनी, रोनाल्डो जैसे मशहूर खिलाड़ियों की नाम है। एनडीटीवी की इस खास पेशकश में भारत के कुछ ऐसे बच्चों की कहानी जो काफी मुश्किलों का सामना करते हुए भी फुटबॉल में अपने फन को निखार रहे हैं।