डॉक्टर नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड में 11 साल अदालत ने फैसला सुनाया जिसमे दोनो शूटरो को तो दोषी करार देकर उम्र कैद की सजा भी सुना दी लेकिन साजिश के आरोपी डॉक्टर विरेंद्र तावड़े को बरी कर दिया. नरेंद्र दाभोलकर की तरह ही कोल्हापुर में गोविंद पानसरे की भी हत्या की गई थी. आज अदालत में गोविंद पानसरे की बहु मेधा पानसरे भी उपस्थित थीं. आज के फैसले पर उन्होंने कहा कि ये अधूरा न्याय है क्योंकि शूटर तो दोषी पाए गए लेकिन जिसे मास्टर माइंड छुट गया। इसलिए इस पर विचार करने की जरूरत है.