Narendra Dabholkar Murder Case: Mastermind के छुटने पर Govind Pansare की बहु ने जताई चिंता

डॉक्टर नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड में 11 साल अदालत ने फैसला सुनाया जिसमे दोनो शूटरो को तो दोषी करार देकर उम्र कैद की सजा भी सुना दी लेकिन साजिश के आरोपी डॉक्टर विरेंद्र तावड़े को बरी कर दिया. नरेंद्र दाभोलकर की तरह ही कोल्हापुर में गोविंद पानसरे की भी हत्या की गई थी. आज अदालत में गोविंद पानसरे की बहु मेधा पानसरे भी उपस्थित थीं. आज के फैसले पर उन्होंने कहा कि ये अधूरा न्याय है क्योंकि शूटर तो दोषी पाए गए लेकिन जिसे मास्टर माइंड छुट गया। इसलिए इस पर विचार करने की जरूरत है.

संबंधित वीडियो