जयललिता का मास्टरस्ट्रोक? रिहाई का सियासी हिसाब

  • 3:01
  • प्रकाशित: फ़रवरी 21, 2014
राजीव गांधी के हत्यारों की रिहाई के फैसले को कांग्रेस जयललिता की प्रधानमंत्री बनने की महत्त्वाकांक्षा से जोड़कर देख रही है। लेकिन जयललिता को एहसास है कि कांग्रेस की प्रतिकि्रया जितनी तल्ख होगी, एआइडीएमके को उतना ही फायदा होगा। तमिलों के लिए बेहद जज्बाती रहा यह मुद्दा जयललिता के हक में वोटों का ध्रुवीकरण कर सकता है।

संबंधित वीडियो