भारत में बनीं कारें क्रैश टेस्ट में नहीं उतरीं खरी

  • 4:58
  • प्रकाशित: जनवरी 31, 2014
Global Ncap यानी New Car Assessment Programme ने भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों का क्रैश टेस्ट किया, जिससे पता लग सके कि जिन कारों में हम सफर करते हैं, वे कितनी मजबूत और सुरक्षित हैं। ये पहला ऐसा टेस्ट है जो स्वतंत्र रूप से भारत में बनी गाड़ियों पर किया गया। एनडीटीवी को जर्मनी में इन टेस्ट को देखने और इनके रिजल्ट को जानने का मौका मिला।