क्रैश टेस्ट में भारतीय कारों का प्रदर्शन

  • 3:01
  • प्रकाशित: नवम्बर 02, 2014
पहली बार भारतीय कारों के क्रैश टेस्ट पर कुछ महीनें पहले हमारी एक्सक्लूसिव कवरेज़ ने काफ़ी तहलका मचाया था। तब से न सिर्फ कुछ कार कंपनियों के CEO’s ने सुरक्षा मानकों को तरजीह देना शुरू कर दिया है, बल्कि अब सरकार भी संशोधित रोड सेफ्टी बिल लाने के लिए तैयार है। हम आपको क्रैश टेस्ट का एक छोटा सा नमूना दिखाते हैं, जिसमें भारत की पांच सबसे लोकप्रिय कार शामिल थीं।