ग्लोबल NCAP के क्रैश टेस्ट, मारुति सुजुकी अर्टिगा को मिले 3 स्टार

  • 2:15
  • प्रकाशित: नवम्बर 01, 2019
Global NCAP ने 4 भारतीय कारों पर हुए क्रैश टेस्ट के नतीजे जारी किए. ज़रूरी सेफ़्टी फ़ीचर्स के बाद भी नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे, ऐसे में सवाल ये है कि जो गाड़ियां हम चला रहे हैं वो कितनी सुरक्षित हैं. कोई भी कार 5 तो क्या 4 स्टार की रेटिंग भी हासिल नहीं कर सकी. इस बार क्रैश टेस्ट मारुति सुज़ुकी अर्टिगा, वैगन-आर, हुंडई सैंट्रो और डैटसन रेडीगो पर किया गया.

संबंधित वीडियो