स्पेशल रिपोर्ट : अमरनाथ भूमि विवाद की आग में झुलसा जम्मू

  • 17:38
  • प्रकाशित: जनवरी 15, 2014
रियासते कश्मीर की विंटर कैपिटल जम्मू की फिजा को अमरनाथ भूमि विवाद ने विरोध प्रदर्शन, सरकार विरोधी नारों की गूंज से भर दिया था। इस विवाद ने लोगों के बीच न सिर्फ तनाव फैलाया, बल्कि गलतफहमी भी पैदा कर दी थी। इसी विवाद की परते उधेड़ता स्पेशल रिपोर्ट.... (यह एपिसोड मूल रूप से अगस्त, 2008 में प्रसारित किया गया था, और अब इसे 'एनडीटीवी क्लासिक' के तहत दोबारा दिखाया गया है)

संबंधित वीडियो