टोगो की एक जेल में पांच महीने काटने के बाद कैप्टन सुनील जेम्स रिहा हो गए हैं और जल्दी ही घर लौटेंगे। इस दौरान जेम्स के परिवार को उनकी कैद के अलावा और परेशानियों से भी जूझना पड़ा। उनका 11 महाने का बच्चा इस बीच गुजर गया, जिसके अंतिम सरकार के लिए पिता का इंतजार किया जा रहा है।