डोंडियाखेड़ा : खुदाई का चौथा दिन, सोने की उम्मीद कम

  • 4:06
  • प्रकाशित: अक्टूबर 21, 2013
यूपी के उन्नाव के डोंडियाखेड़ा गांव में राव राजा राम बख़्श के किले में सोना का खजाना ढूंढने के काम का सोमवार को चौथा दिन है। अब तक की खुदाई में कुछ पुराने पत्थर और बर्तन मिले हैं। एएसआई किले में कई जगहों पर खुदाई करा रही है। अभी तक 102 सेंटीमीटर की खुदाई हुई है जिसमें एक दीवार का कोना मिला है।