कानपुर के रहने वाले दो दोस्त - सौरभ मिश्रा और मनीष दीक्षित - एक ही उद्देश्य से सोनप्रयाग (उत्तराखंड)में हैं। दोनों लड़के केदार घाटी में पिछले महीने हुई त्रासदी में लापता हुए अपने-अपने करीबियों को तलाश रहे हैं। सौरभ यहां अपने 'बचपन के प्यार' को ढूंढ रहा है, जबकि मनीष अपने जन्मदाता की तलाश में भटक रहा है।