विकीलीक्स : स्वीडिश कंपनी के लिए 'इंटरप्रेन्यूर' बन गए थे राजीव गांधी

  • 1:19
  • प्रकाशित: अप्रैल 08, 2013
विकीलीक्स के नए ख़ुलासे भारतीय राजनीति में फिर कुछ हलचल पैदा कर सकते हैं। द हिन्दू में छपे विकीलीक्स के केबल के मुताबिक सत्तर के दशक में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने जंगी विमानों के सौदे में एक स्वीडिश कंपनी साब स्कैनिया की तरफ से इंटरप्रेन्यूर की भूमिका अदा की थी। हालांकि ये सौदा नहीं हो पाया।

संबंधित वीडियो