यूपी के मुज्जफरनगर में अमर सिंह की जनसभा के दौरान जमकर हंगामा हुआ। यहां की खतोली विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय लोकमंच के उम्मीदवार के लिए रैली करने पहुंचे अमर सिंह लेकिन तभी वहां एक महिला पहुंच गई जिसने आरोप लगाया कि दूसरे प्रत्याक्षी से लाखों रुपया लेकर उसकी टिकट काटी गई। इसी बात पर राष्ट्रीय लोकमंच के कार्यकर्ताओं ने महिला की जमकर पिटाई की।