अमर सिंह बोले-अमिताभ बच्चन पर मैने कोई एहसान नहीं किया

  • 3:13
  • प्रकाशित: जनवरी 20, 2019
राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने बिग बी से रिश्तों पर बोलते हुए कहा है कि उन्होंने कभी अमिताभ बच्चन पर एहसान नहीं किया. भाई की हैसियत से संकट के समय में मदद करना उनका कर्तव्य था. भले ही उनके संकट में अमिताभ काम नहीं आए. यह स्वभाव-स्वभाव की बात होती है.अमर सिंह ने यह भी कहा कि वह ऐक्टर अच्छे हैं. परदे पर वो बागबां हैं, भले निजी जिंदगी में बाग उजाड़ हैं.

संबंधित वीडियो